Pages

Subscribe:

Ads 468x60px

Featured Posts

Monday, April 21, 2014

News In Hindi Why BJP Is Confident About Winning 50+Seats In UP

http://www.bhaskar.com/article/ELEC-news-in-hindi-why-bjp-is-confident-about-winning-50seats-in-up-4588310-NOR.html

नरेंद्र मोदी को पीएम पद के लिए प्रोजेक्ट कर चुकी बीजेपी को मालूम है कि उसे यह सपना पूरा करना है तो उत्तर प्रदेश में पार्टी को जोरदार प्रदर्शन करना होगा। शायद यही वजह है कि पार्टी ने मिशन 'यूपी 53' के तहत सूबे में 53 सीटें जीतने की रणनीति बनाई है। राज्य में पार्टी की रणनीति बनाने में शामिल रहे नेताओं का कहना है कि पार्टी 80 सीटों वाले यूपी में 50 से ज्यादा सीटें जीत रही है। इन नेताओं का कहना है कि उनकी रणनीति जमीन पर काम करती हुई नजर आ रही है। 
 
पार्टी ने यूपी में बेहतर प्रदर्शन के लिए कुछ रणनीतियां बनाई हैं। उन पर एक नजर: 
 
कैडर में फूंकी जान और खोजे गए नेता 
1998 में बीजेपी ने यूपी में 80 में से 58 सीटें जीती थीं। पार्टी ने 2014 के लिए भी इतनी ही सीटों का लक्ष्य बनाया था। लेकिन चूंकि, उन 58 सीटों में 5 सीटें जिन पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी, वे मौजूदा दौर में उत्तराखंड में हैं, इसलिए पार्टी ने 53 सीटों का टारगेट बनाया।
 

Saturday, April 19, 2014

1340 अरब के मालिक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा करेंगी बाहरी कंपनी में नौकरी

मुंबई. दुनिया के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अमेरिकी मैनेजमेंट कंसल्‍टिंग कंपनी मैकेंजी में नौकरी करेंगी। उन्‍होंने यहां बतौर कंसल्‍टेंट ज्वाइन किया है। सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि इसे मुकेश की कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज में ईशा की भूमिका बढ़ाने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, जब इस बारे में रिलायंस से जानकारी मांगी गई तो उन्‍होंने कोई जवाब नहीं दिया। सूत्रों का कहना है कि 22 साल की ईशा अपने पिता के बिजनेस में रुचि ले रही हैं। माना जा रहा है कि वह कंपनी के पर्यावरणीय मुद्दों से जुड़ी हुई हैं। बता दें कि फोर्ब्‍स की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, मुकेश अंबानी की 18 अप्रैल 2014 तक की संपत्ति करीब 1339.77 करोड़ रुपए है। वहीं मैकेंजी 470 अरब रुपए की कंपनी है। 
 
येल से हैं ग्रैजुएट 
ईशा 2013 में अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन कर चुकी हैं। बीते साल वह रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के सालाना जनरल मीटिंग में अपने पिता के साथ शामिल हुई थीं। ईशा को पियानो बजाना बेहद पसंद है। ईशा पहली बार प्रकाश में तब आईं, जब फोर्ब्‍स मैगजीन ने उन्‍हें 16 साल की उम्र में दुनिया के सबसे युवा अरबपति उत्‍तराधिकारियों की लिस्‍ट में नंबर दो पर रखा था।

अन्‍ना ने केजरीवाल को बताया मौकापरस्‍त, कहा- कोई अच्‍छे दिन नहीं आने वाले

जयपुर. अन्‍ना हजारे ने कभी अपने करीबी रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को मौकापरस्‍त बताते हुए उन पर हमला बोला है। अन्‍ना ने कहा कि केजरीवाल जैसे व्‍यक्ति में उनकी शुरू से ही कोई दिलचस्‍पी नहीं थी। अन्‍ना ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। मोदी के अच्‍छे दिन आने वाले हैं बयान पर निशाना साधते हुए अन्‍ना ने कहा कि कोई अच्‍छे दिन नहीं आने वाले। अन्‍ना ने कहा, 'देश में सत्ता परिवर्तन से सुख भरे दिन नहीं आने वाले।
अन्ना 9 अगस्त को मुंबई से असली आजादी आंदोलन की शुरूआत करने वाले हैं। इसी सिलसिले में पहली सभा की शुरुआत करने वह जयपुर आए थे। जब उनसे पूछा गया कि क्‍या केजरीवाल ने उन्‍हें मोहरा बनाया तो अन्‍ना ने कहा, 'उन्होंने मोहरा बनाया, मीडिया ने उन्हें खूब चढ़ाया। अब हम नए आंदोलन में खूब सावधानी बरत रहे हैं और ऐसे मौकापरस्तों को नहीं आने देंगे।'

वाराणसीः विरोध के चलते केजरीवाल को माता-पिता के साथ बदलना पड़ा ठिकाना

वाराणसी. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके माता-पिता को विरोध की वजह से वाराणसी में अपना ठिकाना बदलना पड़ा है। शुक्रवार को उन्हें संकट मोचन मंदिर का गेस्ट हाउस छोड़ना पड़ा। केजरीवाल अपने माता-पिता के साथ यहां 15 अप्रैल से रह रहे थे। सूत्रों का कहना है कि श्रद्धालुओं के विरोध के चलते केजरीवाल को यह कदम उठाना पड़ा। लोगों ने मंदिर में राजनीतिक गतिविधियों के संचालन पर आपत्ति जताई थी। हालांकि मंदिर के पुजारी  बिशंभर मिश्रा ने विरोध जैसी किसी वजह से इनकार किया है। 
कौन हैं विशंभर मिश्रा
बिशंभर मिश्रा संकट मोचन मंदिर के मुख्य पुजारी हैं। उनके पिता वीर बहादुर मिश्रा भी इस मंदिर के मुख्य पुजारी थे। वह हाइड्रोलिक्‍स इंजीनियर भी थे। गंगा की सफाई के लिए चलाए गए खास अभियान में उनके योगदान के बाद 'टाइम' मैगजीन ने 1999 में उन्‍हें 'हीरोज ऑफ प्लानेट' में से एक बताया था।

शाह ने बोला अजय राय पर हमला, कहा- AK-47 के कारोबार से जुड़ा है उनका नाम

लखनऊ. वाराणसी लोकसभा सीट पर राजनीति और गर्माने वाली है। इस सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के पीएम कैंडिडेटनरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह की तरफ से कांग्रेसी कैंडिडेट अजय राय पर जमकर हमला बोला गया। शाह ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि वाराणसी से अजय राय का नाम AK-47 रायफलों के कारोबार से जुड़ा है।
कांग्रेसी कैंडिडेट पर शायद पहली बार इतना तीखा हमला बोला गया है। शाह ने कहा कि राजनीतिक शुचिता की बात करने वाली कांग्रेस को क्‍या वाराणसी से एक भी साफ-सुथरा कैंडिडेट नहीं मिला कि उन्‍हें अजय राय को मैदान में लाना पड़ा। शाह ने मांग की कि कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को इस बारे में अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए। 

मोदी पर हमले के बाद गरमाई बीजेपी- गिलानी को बताया झूठा और की माफी की मांग

नई दिल्‍ली. अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी द्वारा कश्‍मीर मुद्दे पर नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयान पर (यहां क्लिक कर पढ़ें क्‍या कहा था गिलानी ने)  राजनीति गर्मा गई है।एक तरफ जहां बीजेपी ने गिलानी के बयान का खंडन किया है वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है।  बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गलतबयानी के लिए हम गिलानी से माफी की मांग करते हैं। उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर के लोगों को गुमराह करने वाले गिलानी के इस कदम की हम निंदा करते हैं।
बीजेपी ने एक बयान में गिलानी के इस दावे को गलत बताया और कहा कि कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिए बीजेपी के किसी भी दूत ने गिलानी से मिलने का प्रयास नहीं किया। पार्टी ने गिलानी पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया। बीजेपी सचिव रामेश्‍वर चौरसिया ने कहा, 'अगर गिलानी की बात सही है तो उन्‍हें उन नेताओं के नाम बताने चाहिए जिन्‍होंने उनसे मुलाकात की थी। अगर वह नाम नहीं बता पाते हैं तो फिर उन्‍हें माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी उन लोगों की निंदा करती है जो राजनीतिक फायदे के लिए इस तरह की राजनीति करती हैं। यह फैशन बन गया है कि अगर आप राजनीति के बैकग्राउंड में चले गए हैं तो झूठ बोलकर पिक्‍चर में आ जाएं। गिलानी ने भी यही किया है। इनका आचरण तो हमेशा से संदिग्‍ध रहा है।'

Friday, April 18, 2014

गलत ढंग से चंदा देने के दोषी संत सिंह चटवाल को हो सकती है 6 साल की सजा

न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के होटल कारोबारी संत सिंह चटवाल ने अमेरिकी चुनाव अभियान के लिए गैरकानूनी तरीके से 188, 000 डॉलर का चंदा देने की बात कबूल कर ली है। न्यूयॉर्क की अदालत में गुरुवार को उन्होंने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि तीन उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के लिए उन्होंने गैरकानूनी तरीके से चंदा दिया। कोर्ट ने उन्‍हें दोषी करार दिया है, लेकिन अभी सजा नहीं सुनाई है। उन्‍हें 6 साल तक की कैद हो सकती है।
उन्हें फिलहाल साढ़े सात लाख डॉलर के जमानती बॉन्ड पर रिहा किया गया है और 31 जुलाई को उन्हें सजा सुनाई जाएगी। वहीं, जुर्म कबूलने के लिए सरकार के साथ हुए समझौते के तहत चटवाल 10 लाख डॉलर का जुर्माना भरने को सहमत हुए हैं।